एक लड़ाई

एक लड़ाई
एक लड़ाई



वैसे तो हर इंसान को अपने जीवन में अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होती है।  लड़ाई अपने हालात से या हालातो को बदलने की ही क्यों ना हो। हर किसी का जीवन हमेशा कठिनाइयों से भरा रहता है।  कुछ लोग वर्तमान हालातो को अपना नशीब समझ कर उसी में अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते है , तो कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने हालातो बदल देते है।  

लाइफ में मुस्किलो का आना - जाना तो लगा रहता है।  बस जरूत होती है अपनी एक ऐसे इंसान की जो आपको एक सही दिशा में आगे चलने को प्रेरित करें और आप जिस पर पूरी तरह से भरोसा करो जो आपकी छमताओं के अनुरूप हो और आपका मार्ग दर्शन कर सके।  

दुनिया में किसी मंजिल तक पहुंचने के लिए एक तो अपनी छमताओं पर भरोसा करना बहुत जरूरी होता है तो दूसरा वो इंसान जो आपको दिशा प्रदान करता है।  दोनों ही जीवन का मूल स्तम्भ है। हर किसी की लाइफ में कोई न कोई ऐसा इंसान होता है जो लाइफ को एक दिशा प्रदान कर सकता है चाहे वो तुम्हारे पास मौजूद हो या आप खुद।  

No comments:

Post a Comment