सपना

A Dream
सपना 
हर किसी के लाइफ में सपने का अलग ही महत्वा होता है।  कोई इन्हे शुभ-अशुभ की दॄष्टि से देखता है, कोई अपना जीवन मनाता है। और सभी अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते है।  और दुनिया की भाग-दौड़ और अपनी जरूरतों को पूरा करने में अपने ही सपनो को भुला देता है। 

लाइफ हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देती है।  बस आवश्य्कता है उस इशारे  को समझने की।  जिस दिन आप उस इशारे को समझ कर उस दिशा में कदम बढ़ाओ तो आप पाओगे की आपके काम करने की रफ़्तार कई गुना बढ़ चुकी होगी और लाइफ में एक नया रोमांच और उत्शाह होगा। 

No comments:

Post a Comment